SEBA Class 10 Hindi Chapter 10 कलम और तलवार

Join Roy Library Telegram Groups

SEBA Class 10 Hindi Chapter 10 कलम और तलवार SEBA Class 10 Students will find the solutions very useful for exam preparation. The experts of Roy Library provide solutions for every textbook question to help students understand and learn the language quickly. Class 10 Hindi Chapter 10 कलम और तलवार solutions are free to use and easily accessible.

SEBA Class 10 Hindi Chapter 10 कलम और तलवार

Hindi Medium Solutions by Roy Library helps students understand the literature lessons in the textbook. NCERT Solutions for Class 10 Hindi Chapter 10 कलम और तलवार The sole purpose of the solutions is to assist students in learning the language easily. SEBA Class 10 Hindi Question Answer gives you a better knowledge of all the chapters. SEBA Class 10 Hindi Notes, Class 10 Hindi Question Answer SEBA, Class 10 Hindi Book The experts have made attempts to make the solutions interesting, and students understand the concepts quickly. NCERT Solution Class 10 Hindi Grammar Class 10 Hindi Solutions, will be able to solve all the doubts of the students. 10th Class Hindi Book Open, Class X Hindi Question Answer provided are as per the Latest Curriculum and covers all the questions from the NCERT/CBSE Class 10 Hindi Textbooks. SEBA Class 10 Hindi Suggestion are present on Roy Library’s website in a systematic order.

कलम और तलवार

पद्यांश

अभ्यासमाলা

बोध एवं विचार:

1. पूर्ण वाक्य में उत्तर दो:

(a) कलम किसका प्रतीक?

उत्तर: कलम ज्ञानशक्ति का प्रतीक है।

(ख) तलवार किसका प्रतीक है?

उत्तर: तलवार दैहिक शक्ति का प्रतीक है।

(ग) संसार में कलम और तलवार मै से किसकी शक्ति असीम है?

उत्तर: संसार में कलम और तलवार में से कलम को शक्ति असीम है।

(घ) मीठे गान की सृष्टि किसके द्वारा होती है?

उत्तर: मीठे गान की सृष्टि कलम के द्वारा होती है।

(ङ) युद्ध किसके बल पर जीता जा सकता है?

उत्तर: युद्ध तलवार के बल पर जीता जा सकता है।

(च) किसमें विचारों की शक्ति होती है?

उत्तर: कलम में विचारों की शक्ति होती है।

S.L. No.CONTENTS
गद्यांश
पाठ – 1नींव की ईंट
पाठ – 2छोटा जादूगर
पाठ – 3नीलकंठ
पाठ – 4भोलाराम का जीव
पाठ – 5सड़क की बात
पाठ – 6चिट्ठियों की अनूठी दुनिया
पद्यांश
पाठ – 7साखी
पाठ – 8पद–त्रय
पाठ – 9जो बीत गयी
पाठ – 10कलम और तलवार
पाठ – 11कायर मत बन
पाठ – 12मृत्तिका
रचना

2. अति संक्षिप्त उत्तर दो:

(क) कलम हमारे किस काम आती है?

उत्तर: कलम से हम लिखती है। कलम हमारे मन में ऊँचे पाव की पैदा करती है। कलम के द्वारा घर में बैठ कर मीठे गान रचना करते है। कलम ज्ञान का प्रदीप जलाकर घर को प्रकाशित करते है। वह लोगों के दिल में नहीं, परन्तु दिमाग में भी उत्तेजनापूर्ण भावों पैदा करती है।

(ख) तलवार की क्या उपयोगिा है?

उत्तर: तलवार ने हमारे शरीर में शक्ति पैदा करती है। युद्ध मे विजयी होने के लिए और हिंस्र पशुओं से बचने के लिए तलवार की आवश्यकता पड़ती है।

(ग) ‘अंध कक्ष में बैठ रचोगे ऊँचे मीठे गान’– का आशय स्पष्ट कीजिए?

उत्तर: रामधारी सिंह (दिनकर) ने इस कविता के माध्यम से हमे दो शक्ति का परिचय करवाया (ज्ञानशक्ति और दैहिक शक्ति)। और इस आशय का यही उद्देश्य है कि हम दो में से क्या चुनेंगे–अंध कमरा में ज्ञान कि दिप जलाएंगे या तलवार से दैहिक शक्ति का प्रचारण करेंगे।

(घ) कलम विचारों के अंगारे कैसे पैदा करती है?

उत्तर: कलम बड़ी शक्तिशाली है। कलम के जरिये दुनिया को बदल दे सकते है। कलम ने लोगों के मन में ऊँचे भाव पैदा करती है। इसके अलावा दिमाग में भी उत्तेजनापूर्ण भाव पैदा करती है।

(ङ) अक्षर चिनगारी कैसे बनते है?

उत्तरः कलम आग उगलकर मुनष्य के हृदय में आग जलाती है तथा खुन गरम करके रखती है। मनुष्य के दिमाग में भी उत्तेजनापूर्ण भाव पैदा करती है।

3. संक्षेप में उत्तर दो:

(क) हाथों में शास्त्रास्त्र न होने पर भी कलम के द्वारा समाज में फैले भ्रष्टाचार–अनाचार को कैसे दूर किया जा सकता है?

उत्तर: कलम की शक्ति अपराजेय और स्थायी है। कलम के चरियें दुनिया को बदल दें सकतें है। कलम नें लोगों के मन में ऊँचे भाव पैदा करती है। इसके अलावा दिमाग में भी उत्तेजनापूर्ण भाव पैदा करती है। कलम ने हिंसा नही देखती है। कलम के जरिये देश की एकता, प्रेम भाव आदि पैदा करती है।

(ख) कलम और तलवार में से तुम क्या लेना पसंद करोगे और क्यों?

उत्तर: कलम और तलवार में से मै कलम पसंद करता हुँ। क्योंकि कलम की शक्ति अपराजेय और स्थायी है। कलम ने हिंसा नहीं देखती है। कलम हमारे मन मे ऊँचे भाव की पैदा करती है। कलम ज्ञान का प्रदीप जलाकर घर को प्रकाशित करते है। वह लोगों के दिल में नहीं, परन्तु दिमाग में भी उत्तेजनापूर्ण भावों पैदा करती है।

(ग) इस कविता से हमें क्या प्रेरणा मिलती है?

उत्तर: कलम और तलवार इस कविता से हमे यह प्रेरणा मली कि जिस के द्वारा मनुष्य की लाभ या उन्नति होती है उसको साथ लेना चाहिये। हर आदमी का उद्देश्य होना चाहिये एक अच्छा इन्सान बनना। इसलिये हमें पासविक शक्तियों को छोड़ देना चाहिये।

4. सम्यक उत्तर दो:

(क) ‘कलम और तलवार’ कविता का सारांश लिखो?

उत्तर: राष्ट्रवादी कवि रामधारी सिंह दिनकर जी ने कविता कलम और तलवार’ में कलम और तलवार की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बताया है कि कलम हमारे मन में ऊँचे भाव की पैदा करती है और तलवार हमें शक्ति पैदा करती है। कलम के द्वारा घर में बैठ कर मीठे गान रचना करते है और तलवार से मैदान जाकर लड़ाई जीतना है। कलम ज्ञान का प्रदीप जलाकर घर को प्रकाशित करते है, और तलवार घर का रक्षा करता है। कलम देश की महान शक्ति है। वह लोगों के दिल में नहीं, परंतु दिमाग में भी उत्तेजनापूर्ण भावों पैदा करती है। इसलिए कलम की शक्ति ज्यादा है।

(ख) कलम और तलवार में किसकी शक्ति अधिक है? तर्क सहित अपना विचार प्रस्तुत करो?

उत्तर: कलम और तलवार में कलम की शक्ति अधिक है। क्योंकि कलम की शक्ति अपराजेय है और स्थायी है। तलवार की शक्ति अस्थायी है, केवल अपने को ही बचाने के लिये तथा मैदान में जीतने के लिये तलवार दर्कार है, इसके अलावा और कोई काम नहीं है। कलम ने मनुष्य के अंतर में प्रदीप जलाती है। कलम ने हिंसा नहीं देखती है। कलम के जरिये देश की एकता, प्रेम भाव आदि पैदा करती है, इसलिये मैं कलम पसन्द करता हूँ।

5. सप्रसंग व्याख्या करो:

(क) अंध कक्ष में बैठ रचोगे ऊँषे मीठे गान? 

या तलवार पकड़ जीतोगे बाहर जा मैदान?

उत्तर: प्रस्तुत पंक्तियाँ हमारी पाठ्य पुस्तक के अन्तर्गत रामधारी सिंह दिनकर जी के द्वारा लिखा हुआ, कलम और तलवार’ नामक कविता से लिया गया है।

कवि दिनकर जी ने कहा है कि कलम के द्वारा घर में बैठ कर मीठे गान रचना करते है और तलवार से मैदान जाकर लड़ाई जीतना है। कलम ज्ञान का प्रदीप जलाकर घर को प्रकाशित करते है, और तलवार घर का रक्षा करता है।

(ख) लहू गर्म रखने को रखो मन में ज्वलित विचार, हिस्त्र जीव से बचने को चाहिए किंतु, तलवार?

उत्तर: प्रस्तुत पंक्तिया हमारी पाठ्य पुस्तक के अन्तर्गत रामधारी सिंह दिनकर जी के द्वारा लिखा हुआ कलम और तलवार नामक कविता से लिया गया है।

कवि दिनकर जी ने कहा है कि कलम के द्वारा मनुष्य ज्ञान का प्रदीप जला सकता है तथा चिवारों की शक्ति के द्वारा समाज में नयी चेतना पैदा करती है। दूसरी और युद्ध में विजयी होन के लिए और हिंस्र पशुओं से बचने के लिए तलवार का आवश्यकता है।

(ग) जहाँ लोग पालते लहू में हलाहल की घार,

क्या चिंता यदि वहाँ हाथ में हुई नही तलवार?

उत्तर: प्रस्तुत पंक्तिया हमारी पाठ्य पुस्तक के अन्तर्गत रामधारी सिंह दिनकर जी के द्वारा लिखा हुआ कलम और तलवार’ नामक कविता से लिया गया है।

कवि दिनकर जी ने कहा है कि कमल आग उगलकर मनुष्य के हृदय में आग जलाती रहती है तथा खुन गरम करके रखती है। दिमाग में गोले होती है। वहाँ तलवार का कुछ भी काम नही है।

भाषा एवं व्याकरण ज्ञान:

1. निम्नांकित शब्दों के दो–दो पर्यायवाची शब्द लिखो:

घर — मकान।

तलवार — कृपाण, असी।

दीप — दीया।

लहू — खून।

बिजली — चपला, तड़ित।

तन — शरीर।

अपांर — असीम।

शक्ति — बल।

2. एक ही शब्द के कई–कई अर्थ होते है: इन्हें ‘अनेकार्थी शब्द’ कहते है। यथा–’पान’ के चार अर्थ होते है–जल, शान, चमक और प्रतिष्ठा। निनकित शब्द दो दो अर्थ लिखो:

कलम – लेखनी।

काक्षा – कम, श्रेणी।

मैदान – युद्धक्षेत्र।

अक्षर – लिपि।

योयता वितार:

1. ‘कलम और तलवार की उपयोगिता’ विषय पर एक निबंध लिखने का प्रयास करो?

उतर: खोद करो।

2. ‘कलम देश की बड़ी शक्ति है।’ इस बिषय पर अपनी कक्षा में एक परिचची आयोजित करो?

उतर: खोद करो।

3. कवि दिनकर ने प्रस्तुत कविता में कहा है ‘हिंस्र जीव से बचने को चाहिए किंतु तलवार। परंतु आज के संदर्भ में यदि देखा जाए तो उन हिंसक पशुओं को मनुष्य से ही खतरा उत्पन्न हो गया है। क्या तुम बता सकते हो कि आज मानव उन हिंसक पशुओं को किस प्रकार हानि पहुँचा रहा है?

उत्तर: खोद करो।

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Scroll to Top