SEBA Class 9 Hindi MIL Chapter 11 दुख

Join Roy Library Telegram Groups

Hello Viewers Today’s We are going to Share With You, Class 9 Hindi MIL Chapter 11 दुख Question Answer in English Medium. SEBA Class 9 Ambar Bhag 1 Textbook Solutions, SEBA Class 9 Hindi MIL Chapter 11 दुख Solutions Which you can Download PDF Notes SEBA Class 9 Hindi MIL Chapter 11 दुख Notes for free using direct Download Link Given Below in This Post.

SEBA Class 9 Hindi MIL Chapter 11 दुख

Today’s We have Shared in This Post, Ambar Bhag 1 Class 9 Textbook Solutions for SEBA Class 9 Hindi MIL Chapter 11 दुख Solutions for Free with you. SEBA Class 9 Hindi MIL Chapter 11 दुख Textbook Notes PDF I Hope, you Liked The information About The Ambar Bhag 1 Class 9 Textbook Question Answer. if you liked Ambar Bhag 1 Class 9 PDF Notes in English Medium Then Please Do Share this Post With your Friends as Well.

दुख

गद्य खंड

अभ्यास -माला

बोध एवं विचार:

1. निम्नलिखित प्रश्नों के चार-चार उत्तर दिए गए हैं, जिनमें एक सही उत्तर है।

सही उत्तर का चयन कीजिए:

(क) दिलीप अपने भाई की साइकिल लेकर कहाँ पहुँचा—

(i) डलहौजी पार्क।

(ii) मिन्टो पार्क।

(iii) गाँधी पार्क।

(iv) राजाजी पार्क मिली।

उत्तर: (ii) मिन्टो पार्क।

(ख) लगातार फर्स्ट और सेकेंड क्लास के डिब्बों से निकलने वाले तीव्र प्रकाश से दिलीप समझ गया कि—

(i) पंजाब मेल जा रही है।

(ii) कालका एक्सप्रेस जा रही है।

(iii) फ्रंटियर मेल जा रही है।

(iv) ब्रह्मपुत्र मेल जा रही है।

उत्तर: (iii) फ्रंटियर मेल जा रही है।

(ग) लड़के के मुख पर खोमचा बेचनेवालों की चतुरता न थी, बल्कि उसकी जगह थी एक —

(i) कायरता।

(ii) उदारता।

(iii) प्रसन्नता।

(iv) उदासीनता।

उत्तर: (i) कायरता।

(घ) “मैं इस जीवन में दुःख ही देखने के लिए पैदा हुई हूँ।” यह उक्ति है—

(i) बच्चे की माँ की।

(ii) जगतू की माँ की।

(iii) हेमा की।

(iv) रम्भा की।

उत्तर: (iii) हेमा की।

2. संक्षेप में उत्तर दीजिए:

(क) दिलीप क्यों दुःखी था?

उत्तर: दिलीप की पत्नी हेमा उससे रूठकर मां के घर चली गई थी, जिसके कारण वह दुखी था।

(ख) समय न बीतता देख दिलीप ने क्या प्रयत्न किया?

उत्तर: समय न बीतता देख दिलीप ने खींझकर सो-जाने का प्रयत्न किया।

(ग) छोटे भाई ने दिलीप से किस बात की अनुमति माँगी?

उत्तर: छोटे भाई ने दिलीप से उसका मोटर साइकिल ले जाने की अनुमति मांगी।

(घ) लड़के की माँ क्या काम करती थी?

उत्तरः लड़के की माँ दूसरे के घर चौका-बर्तन का काम करती थी।

3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिएः

(क) ‘दुःख’ के नायक दिलीप को अपने घर का दुःख क्यों बनावटी-सा लगने लगा?

उत्तर: दिलीप ने जब एक बच्चे की भूखी माँ के दुःख को देखा तो उन्हें अपने घर का दुःख बनावटी-सा लगा। उन्हें यह दुःख था कि उनकी पत्नी हेमा उनसे नाराज होकर माँ के घर चली गई। पहले तो दिलीप ने इसे बहुत बड़ा दुख समझा, लेकिन जब उसने उस बच्चे की माँ की हालत तथा उसकी घर की अवस्था देखी तो उन्हें सही अर्थों में दुख का अनुभव हुआ।

(ख) ‘दुःख’ कहानी का मूल उद्देश्य क्या है, स्पष्ट कीजिए।

उत्तर: ‘दुःख’ कहानी का मूल उद्देश्य यह है कि अमीरी और गरीबी दोनों अर्थों में दुख को दिखाना, सही अर्थों में दुःख का मूल स्वरूप है।

(ग) ‘इस जीवन में दुःख झेलने के लिए ही पैदा हुई हूँ’- यह किसका कथन है, और ऐसा किस उद्देश्य से कहा गया है, स्पष्ट कीजिए।

उत्तर: प्रस्तुत कथन हेमा का है।

दिलीप हेमा से बहुत प्यार करता है। दिलीप ने हेमा को पूर्ण स्वतंत्रता दी थी। लेकिन एक दिन दिलीप के हेमा की सहेली के साथ सिनेमा देख कर आने के कारण वह नाराज हो गई और दूसरे ही दिन माँ के घर चली गई। उसे इस सामान्य-सी बात पर दुःख हुआ, जिसके कारण हेमा ने दिलीप को एक पत्र भेजा, जिस पर प्रस्तुत कथन का उल्लेख है और अपने दुःख को व्यक्त किया गया है।

(घ) हेमा की चारित्रिक विशेषताएँ बताइए।

उत्तर: हेमा की चारित्रिक विशेषताएँ यह है कि वह दिलीप की पत्नी है तथा दिलीप से पूर्ण स्वतंत्रता तथा प्यार पाने के कारण ज्यादा आकांक्षा रखती है। छोटी-सी-छोटी बात को बिना समझे नाराज हो जाती है। उसे अपने दुःख के सामने किसीका भी दुःख नजर नहीं आता।

4. आशय स्पष्ट कीजिए:

मनुष्य-मनुष्य में कितना भेद होता है। किंतु मनुष्यत्व एक चीज है, जो कभी-कभी भेद की सब दीवारों को लाँघ जाती है।

उत्तर: दिलीप जब बाहर मिन्टों पार्क में जाता है और वहाँ से आते समय एक बालक पर उसका ध्यान जाता है। लड़का सर्द हवा में ठिठुरते हुवे एक थाली में खोमचा बेचने के लिए बैठा था। उस ठंडी रात में दिलीप और उस लड़के के सिवा बाहर कोई नहीं था। इस स्थिति को देखकर दिलीप को लगा कि मनुष्य-मनुष्य में कितना भेद होता है। क्योंकि उस ठंडी रात में सभी लोग अपने घर में थे लेकिन लड़का अपना घर चलाने के लिए बाहर था। लेकिन मनुष्यत्व एक ऐसी चीज है, जो कभी-कभी भेद की सब दीवारों को भी लाँघ जाती है। वही दिलीप के साथ भी हुआ। दिलीप को उस लड़के की दयनीय स्थिति पर बहुत दुःख हुआ। वह उस लड़के की सहायता करना चाहता है। यहाँ दिलीप की मनुष्यता उभरकर सामने आयी है।

S.L No.CONTENTS
(GROUP – A) काव्य खंड
Chapter – 1पद
Chapter – 2भजन
Chapter – 3ब्रज की संध्या
Chapter – 4पथ की पहचान
Chapter – 5शक्ति और क्षमा
Chapter – 6गांधीजी के जन्मदिन
Chapter – 7ओ गंगा बहती हो क्यों
गद्य खंड
Chapter – 8पंच परमेश्वर
Chapter – 9खाने-खिलाने का राष्ट्रीय शाोक
Chapter – 10गिल्लू
Chapter – 11दुख
Chapter – 12जीवन-संग्राम
Chapter – 13अंधविश्वास की छोटें
Chapter – 14पर्वी का देश भारत
(GROUP – B) काव्य खंड
Chapter – 15बरगीत
Chapter – 16मुक्ति की आकांक्षा
गद्य खंड
Chapter – 17वे भूले नहीं जा सकते
Chapter – 18पिंपलांत्रीः एक आदर्श गाँव

भाषा एवं व्याकारण:

1. कोष्ठक में दिए गए शब्दों से भाववाचक संज्ञा बनाकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:

(क) ठंड से बचने के लिए लड़के ने अपनी _______________ तेज कर दी। (चलना)

उत्तर: ठंड से बचने के लिए लड़के ने अपनी चाल तेज कर दी।

(ख) राहुल की ______________ साफ है। (लिखना)

उत्तर: राहुल की लिखावट साफ है।

(ग) कुतुबमीनार की _______________ अधिक है। (ऊँचा)

उत्तर: कुतुबमीनार की ऊँचाई अधिक है।

(घ) आजकल ______________ पाना बहुत कठिन है। (नौकर)

उत्तर: आजकल नौकरी पाना बहुत कठिन है।

(ङ) जब मैं विनीत के घर पहुँचा, वह दीवार की ______________ कर रहा था। (पोतना)

उत्तर: जब मैं विनीत के घर पहुँचा, वह दीवार की पोताई कर रहा था।

(च) इस कमरे की _____________ सुन्दर है। (सजाना)

उत्तर: इस कमरे की सजावट सुन्दर है।

(छ) कारगिल की _______________ में भारतीय सिपाहियों ने बड़ी वीरता दिखाई। (लड़ना)

उत्तर: कारगिल की लड़ाई में भारतीय सिपाहियों ने बड़ी वीरता दिखाई।

(ज) हवाई पट्टी से एक साथ कई हवाई जहाज ______________ भर रहे थे। (उड़ना)

उत्तर: हवाई पट्टी से एक साथ कई हवाई जहाज उड़ान भर रहे थे।

(झ) 200 मीटर _______________ में रोहित को प्रथम स्थान मिला। (दौड़ना)

उत्तर: 200 मीटर दौड़ में रोहित को प्रथम स्थान मिला।

(ञ) उसने दो मित्रों के बीच ______________ घोल दी। (कड़वा)

उत्तर: उसने दो मित्रों के बीच कड़वाहट घोल दी।

2. वे अविकारी शब्द जिनके द्वारा क्रिया के होने की रीति या ढंग का बोध हो, रीतिवाचक क्रिया विशेषण कहलाते हैं, जैसे-

धीरे-धीरे, अचानक, तेजी से, जल्दी से प्यार से आदि।

निम्नलिखित शब्दों की सहायता से रिक्त स्थानों को भरिए:

प्रेमपूर्वक, नियमपूर्वक, जल्दी, अचानक, ऊँचा, झटपट, सावधानी से, ध्यानपूर्वक, धीरे, प्यार से, दूर-दूर से, सहसा, धीरे-धीरे।

(क) सोनपुर के मेले में  ______________ व्यापारी आते हैं।

उत्तरः दूर-दूर से।

(ख) उसकी तबीयत ______________ बिगड़ गई।

उत्तर: अचानक।

(ग) बच्चों को _______________ समझाओगे तो वे अवश्य मान जायेंगे।

उत्तरः प्यार से।

(घ) गंगी बड़ी ______________ ठाकुर के कुएँ से पानी भरने गई थी।

उत्तरः सावधानी से।

(ङ) हमें _________________ किसी बात का निर्णय नहीं लेना चाहिए।

उत्तरः झटपट।

(च) ______________ एक तीर आकर श्रवण कुमार के सीने में लगी।

उत्तर: अचानक।

(छ) ____________ देखो! यह उसी रम्भा की तस्वीर है।

उत्तरः ध्यानपूर्वक।

(ज) ______________ चलो, वरना गाड़ी छूट जाएगी।

उत्तरः जल्दी

(झ) तुम इतना ________________ क्यों बोलते हो।

उत्तरः धीरे-धीरे।

(ञ) हमें सबसे ______________ बोलना चाहिए।

उत्तरः प्रेमपूर्वक।

3. जब एक ही प्रकार के दो स्वर आपस में मिलकर दीर्घ स्वर में परिवर्तित होते हैं तो उसे दीर्घ संधि कहते हैं। अर्थात् जब प्रथम शब्द का अंतिम स्वर और द्वितीय शब्द का प्रथम शब्द समान हो तो वह स्वर दीर्घ हो जाता है, जैसे-

देव + आलय = देवालय (अ+ आ = आ)

रजनी + ईश = रजनीश (ई + ई = ई)

निम्नलिखित का संधि विच्छेद कीजिए-

वेदान्त, भावार्थ, विद्यार्थी, कवीन्द्र, रवीश, भानूदय, हिमालय, रेखांकित

उत्तरः वेदान्त = वेद + अन्त।

भावार्थ = भाव + अर्थ।

विद्यार्थी – विद्य + अर्थी।

कवीन्द्र = कवि + इन्द्र।

रवीश = रवि + ईश।

भानूदय = भानु + उदय।

हिमालय = हिम + आलय।

रेखांकित = रेख + अंकित।

अतिरिक्त प्रश्नोत्तर:

1. प्रेमचंदोत्तर कहानीकारों में किसका नाम अग्रणी है? 

उत्तरः प्रेमचंदोत्तर कहानीकारों में यशपाल जी का नाम अग्रणी है।

2. यशपाल जी का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

उत्तर: यशपाल जी का जन्म सन १९०३ में फिरोजपुर छावनी में हुआ था।

3. यशपाल जी ने अपनी उच्च शिक्षा कहाँ से ग्रहण की?

उत्तरः यशपाल जी ने अपनी उच्च शिक्षा लाहौर से ग्रहण की।

4. यशपाल जी की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ हुई थी?

उत्तरः यशपाल जी की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय विद्यालय में हुई थी।

5. यशपाल जी के विचार कैसे थे?

उत्तरः यशपाल जी के विचार क्रान्तिकारी थे।

6. यशपाल जी ने किसके साथ स्वतंत्रता-आन्दोलन में भाग लिया था?

उत्तर: यशपाल जी ने अमर शहीद भगत सिंह के साथ मिलकर भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लिया था।

7. यशपाल जी किस पत्रिका के संपादक थे?

उत्तरः यशपाल जी ‘विप्लव’ नामक पत्रिका के संपादक थे।

8. यशपाल जी द्बारा लिखित कहानी संग्रह में कौन-कौन से नाम आते हैं?

उत्तर: यशपाल जी द्बारा लिखित कहानी संग्रह- ज्ञानदान, तर्क का तूफान, पिँजड़े की उड़ान, फूलों का कुर्ता तथा उत्तराधिकारी।

9. सिंहावलोकन क्या है?

उत्तरः यशपाल जी की आत्मकथा है।

10. यशपाल जी द्बारा रचित उपन्यासों में कौन-कौन से नाम आते हैं?

उत्तर: यशपाल जी द्बारा रचित उपन्यासों में क्रमशः देशद्रोही, दादा कामरेड, झूठा सच, तेरी मेरी उसकी बात और दिव्या के नाम आते हैं।

11. यशपाल जी को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

उत्तरः यशपाल जी को साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

12. यशपाल जी को किस रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

उत्तरः यशपाल जी को उनकी रचना ‘तेरी मेरी उसकी बात’ नामक उपन्यास के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

13. दुख किस प्रकार की कहानी है?

उत्तरः दुख मानव मन की कोमल अनुभूतियों पर आधारित एक भावना प्रधान कहानी है।

14. बाबू की घरवाली ने लड़के की माँ को काम से क्यों हटा दिया?

उत्तरः लड़के की माँ बाबू से अढ़ाई रूपया महीना लेती थी। जगतू की माँ ने बाबू से कहा कि वह दो रुपये में सब काम कर देगी इसलिए बाबू की घरवालों ने जगतू की माँ को रखकर लड़के की माँ को काम से हटा दिया।

15. खोमचेवाले के पास कितनी ढेरियाँ थीं? एक-एक ढेरी का मूल्य क्या था?

उत्तरः खोमचेवाले के पास कुल आठ ढेरियाँ थीं। एक-एक ढेरी का मूल्य एक-एक पैसा था।

16. दिलीप बच्चे के साथ उसके घर क्यों गया?

उत्तरः दिलीप बच्चे के साथ उसके घर इसलिए गया, क्योंकि जो बच्चा आठ पैसे का खोमचा बेचने के लिए इस सर्दी में निकला है, उसके घर की वस्था कैसी होगी। और इस बात को जानने के कारण वह बाकी पैसे लेने के बहाने वह बच्चे के साथ उसके घर चला गया।

17. दिलीप ने बच्चे से कितनी ढेरियाँ खरीदों और उसके लिए कितने पैसे दिए?

उत्तर: दिलीप ने बच्चे से आठ ढेरियाँ खरीदों और उसके लिए उसने बच्चे को एक रुपया दिया।

18. दिलीप की आँखों के सामने से कौन सा दृश्य नहीं हट रहा था?

उत्तरः दिलीप ने मिट्टी के तेल की दिबरी के प्रकाश में खोमचेवाले बच्चे के घर का जोदुःखद एवं दर्दनाक दृश्य देखा था, वही दृश्य उसकी आँखों के सामने से नहीं हट रहा था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Scroll to Top