SEBA Class 9 Hindi MIL Chapter 18 पिंपलांत्रीः एक आदर्श गाँव

Join Roy Library Telegram Groups

Hello Viewers Today’s We are going to Share With You, Class 9 Hindi MIL Chapter 18 पिंपलांत्रीः एक आदर्श गाँव Question Answer in English Medium. SEBA Class 9 Ambar Bhag 1 Textbook Solutions, SEBA Class 9 Hindi MIL Chapter 18 पिंपलांत्रीः एक आदर्श गाँव Solutions Which you can Download PDF Notes SEBA Class 9 Hindi MIL Chapter 18 पिंपलांत्रीः एक आदर्श गाँव Notes for free using direct Download Link Given Below in This Post.

SEBA Class 9 Hindi MIL Chapter 18 पिंपलांत्रीः एक आदर्श गाँव

Today’s We have Shared in This Post, Ambar Bhag 1 Class 9 Textbook Solutions for SEBA Class 9 Hindi MIL Chapter 18 पिंपलांत्रीः एक आदर्श गाँव Solutions for Free with you. SEBA Class 9 Hindi MIL Chapter 18 पिंपलांत्रीः एक आदर्श गाँव Textbook Notes PDF I Hope, you Liked The information About The Ambar Bhag 1 Class 9 Textbook Question Answer. if you liked Ambar Bhag 1 Class 9 PDF Notes in English Medium Then Please Do Share this Post With your Friends as Well.

पिंपलांत्रीः एक आदर्श गाँव

गद्य खंड

अभ्यास -माला

बोध एवं विचार:

1. सही विकल्प का चयन कीजिए:

(क) पिपलांत्री गाँव राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(i) जयपुर।

(ii) बीकानेर।

(iii) राजसमंद।

(iv) श्रीगंगानगर।

उत्तर: (i) जयपुर।

(ख) पिपलांत्री गाँव का नाम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में क्यों दर्ज हुआ है?

(i) आदर्श गाँव होने के कारण।

(ii) पर्यावरण संरक्षण के लिए।

(iii) संगमरमर पत्थर के लिए।

(iv) तीन वृक्ष लगाने के लिए।

उत्तर: (i) आदर्श गाँव होने के कारण।

(ग) किस भाषा में ‘पिपलांत्री’ नामक एक सिनेमा भी बना है?

(i) अंग्रेजी।

(ii) हिंदी।

(iii) असमीया।

(iv) बांग्ला।

उत्तरः (ii) हिंदी।

(घ) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने पिपलांत्री गाँव के लड़के-लड़कियों की पढ़ाई के लिए कितने रुपये दिए हैं।

(i) 40 लाख।

(ii) 50 लाख।

(iii) 60 लाख।

(iv) 70 लाख।

उत्तरः (iii) 60 लाख।

2. पूर्ण वाक्य में उत्तर दीजिए:

(क) पिपलांत्री गाँव जयपुर से कितनी दूरी पर स्थित है?

उत्तरः पिपलांत्री गाँव जयपुर से ३५ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

(ख) महाराणा प्रताप के जन्मस्थान का क्या नाम है?

उत्तरः महाराणा प्रताप के जन्मस्थान का नाम उदयपुर है।

(ग) ‘ट्री सिस्टर्स’ नामक सिनेमा का निर्माण किसके द्बारा हुआ है?

उत्तरः ‘ट्री सिसर्त्स नामक सिनेमा का निर्माण अर्जेटीना के सिनेमा बनाने वाले दल द्बारा हुआ है।

(घ) श्यामसुंदर पालीवाल की माता जी का देहांत कब हुआ था?

उत्तरः श्यामसुंदर पालीवाल के जन्म के छह वर्ष वाद ही माता जी का देहांत हुआ था।

(ङ) श्यामसुंदर पालीवाल ने पिपलांत्री गाँव के मुखिया का पद कब संभाला?

उत्तरः श्यामसुंदर पालीवाल ने सन 2005 में पिपलांत्री गाँव के मुखिया का पद संभाला।

(च) पिपलांत्री गाँव को राष्ट्रपति पुरस्कार कब मिला?

उत्तरः पिपलांत्री गाँव को राष्ट्रपति पुरस्कार सन 2007 में मिला?

3. निम्नलिखित प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर दीजिए:

(क) पिपलांत्री गाँव की अवस्थिति के बारे में आप क्या जानते हैं?

उत्तरः पिपलांत्री गाँव आज राजस्थान का एक ऐसा आदर्श गाँव बन गया है, जिसे देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते है। कभी यह गाँव गरीबी, भुखमरी एवं अकाल जैसी विपदाओं को झेल रहा था। ऊपर से संगमरमर की खुदाई ने तो वहाँ के पर्यावरण को तहस नहस कर दिया। 2005 में श्यामसुंदर पालीवाल के मेहनत एवं सूझबूझ से गाँव का काया पलट हुआ।

(ख) पिपलांत्री गाँव पहले किन समस्याओं से ग्रस्त था?

उत्तरः पिपलांत्री गाँव पहले प्रदूषण एवं जल की समस्याओं से ग्रस्त था। भूजल-स्तर बहुत नीचे चला गया था और ऊपर से संगमरमर की खुदाई से पर्यावरण नष्ट हो गया था और लोग तरह-तरह की बीमारियों के शिकार होने लगे थे।

(ग) पिपलांत्री गाँव की उपलब्धियों को किन-किन कक्षाओं के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है?

उत्तरः पिपलांत्री गाँव की उपलब्धियों को डेनमार्क की प्राथमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में और राजस्थान सरकार ने सातवीं और आठवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया है।

(घ) ‘किरण निधि योजना’ क्या है और इसकी शुरुआत कैसे हुई?

उत्तरः ‘किरण निधि’ पेड़ लगाने की एक योजना है। दरअसल श्यामसुंदर के बेटी के मृत्यु के पश्चात उन्होंने एक पेड़ अपनी बेटी की स्मृति में लगाया तभी से सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गाँव में लड़की के जन्म मृत्यु होने पर पेड़ लगाया जाएगा।

(ङ) श्यामसुंदर पालीवाल ने पिपलांत्रीवासियों को कौन-कौन से दायित्व सौंपे?

उत्तरः श्यामसुंदर पालीवाल ने गाँववासियों को चार दायित्व सौंपे—

(क) पुत्री का पालन-पोषण पुत्र के समान ही करना जल का संरक्षण करना।

(ख) जल का संरक्षण करना।

(ग) पेड़-पौधे लगाना और उनकी देखभाल करना।

(घ) कृषि-कार्य के दवारा अपनी-अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करना।

(च) पिपलांत्री गाँव में लड़की के जन्म पर लोग क्या करते है?

उत्तरः पिपलांत्री गाँव में लड़की के जन्म पर लोग उत्सव मनाते हैं तथा उसके नाम पर गाँव में तीन पेड़ लगाते हैं। गाँववाले मिलकर 21,000 रुपये जमा करते हैं तता लड़की के माता पिता से भी 10.000 रुपये लिए जाते है। इस प्रकार कुल 31,000 रुपये फिकसड डिपोजिट के रूप मे लड़की के नाम से बैंक में जमा किए जाते हैं।

(छ) पिपलांत्री गाँव में रक्षाबंधन का त्योहार किस प्रकार मनाया जाता है?

उत्तरः पिपलांत्री गाँव में रक्षाबंधन के दिन गांवकी महिलाएँ एवं लड़कियाँ वृक्षों को रक्षासूत्र बाँधकर उनकी सुरक्षा की कामना करती हैं। इससे वृक्ष एवं मनुष्य का संबंध प्रगाढ़ होता हैं।

(ज) जल संरक्षण से क्या लाभ है?

उत्तरः जल संरक्षण से अनेकों लाभ प्राप्त होते हैं, जिनकों इस प्रकार से देख सकते हैं—

(क) जल संरक्षण अनाज, फल, सब्जियाँ आदि के सिंचाइ में काम आता है।

(ख) जल को यदि अधिक मात्रा में संरक्षित करेंगे तो पेयजल की कभी कमी नहीं आएगी।

(ग) धरती के अंदर जल स्तर में कमी नहीं जाएगी।

S.L No.CONTENTS
(GROUP – A) काव्य खंड
Chapter – 1पद
Chapter – 2भजन
Chapter – 3ब्रज की संध्या
Chapter – 4पथ की पहचान
Chapter – 5शक्ति और क्षमा
Chapter – 6गांधीजी के जन्मदिन
Chapter – 7ओ गंगा बहती हो क्यों
गद्य खंड
Chapter – 8पंच परमेश्वर
Chapter – 9खाने-खिलाने का राष्ट्रीय शाोक
Chapter – 10गिल्लू
Chapter – 11दुख
Chapter – 12जीवन-संग्राम
Chapter – 13अंधविश्वास की छोटें
Chapter – 14पर्वी का देश भारत
(GROUP – B) काव्य खंड
Chapter – 15बरगीत
Chapter – 16मुक्ति की आकांक्षा
गद्य खंड
Chapter – 17वे भूले नहीं जा सकते
Chapter – 18पिंपलांत्रीः एक आदर्श गाँव

(झ) पिपलांत्री गाँव पर संगमरमर पत्थर की खुदाई का क्या प्रभाव पड़ा?

उत्तरः संगमरमर पत्थर की खुदाई का पिपलांत्री गाँव पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। एक और पर्यावरण नष्ट होने लगा तो दूसरी ओर प्राकृतिक संपदाओं पर व्यापारियों ने अधिकार जमा लिया। इससे गाँव का परिवेश दूषित होने लगा। पेड़ पौधे की संख्या घटने लगी। जलाशय दूषित होने लगे परिणामस्वरूप लोग तरह-तरह की बीमारियों के शिकार होने लगे।

(ञ) पिपलांत्री गाँव में सरकारी सहायता में क्या-क्या बनाया गया है?

उत्तरः पिपलांत्री गाँव में सरकारी सहायता से सड़क, विद्यालय पंचायत, आंगनबाड़ी का कार्यालय तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है।

4. निम्नलिखित प्रश्नों के सम्यक उत्तर दीजिए:

(क) प्राकृतिक संपदाओं में धनी होने के बावजूद पिपलांत्री गाँव के लोग बड़ी कठिनाई से जीवन-यापन करते थे, क्यों?

उत्तरः पिपलांत्री गाँव के लोग प्राकृतिक संपदा में समृद्ध होने के बावजूद भी बड़ी कठिनाइ से जीवन-यापन किआ करते थे। उसका कारण था कि लोग प्रदूषण एवं कृषि कार्य हेतु आवश्यक पानी की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रहे थे।

(ख) श्यामसुंदर पालीवाल ने पिपलांत्री गाँव का कायापलट कैसे किया?

उत्तरः श्यामसुंदर ने अपनी बेटी के मृत्यु के पश्चात उसकी स्मृति के लिए एक पेड़ लगाया फिर सर्वसम्मति से गाँव में लड़की के मृत्यु था जन्म के अवसर पर पेड़ लगाने की प्रथा चलाई साथ ही-अपने गाँववासियों को पेड़ पौधे के लिए चार-दायित्व सौंपा इतना हो नहीं उन्होंने गाँव की लड़कियों की शिक्षा, विवाह, पालन-पोषण आदि का नियम बना पिपलांत्री गाँव की काया ही पलट दी, क्योंकि उनके द्बारा अपनाई गई किरण निधि योजना के तहत ‘सम्पूर्ण भारत’ वर्ष और विदेशों से भी पिपलांत्री की प्राकृतिक दृश्य के साथ-साथ पेड़ों पर बसे नाना-प्रकार के पक्षियों को देखने आते हो रहते हैं।

(ग) पिपलांत्री गाँव में लड़कियों के जन्म और लालन-पालन के संबंध में क्या-क्या नियम हैं और इसका अनुपालन किस प्रकार किया जाता है?

उत्तरः पिपलांत्री गाँव में लड़कियों के जन्म और लालन-पालन के संबंध में कइ नियम हैं। पिपलांत्री गाँव में जब लड़की का जन्म होता है, तो पूरे गाँव में उत्सव मनाया जाता है। पिपलांत्री गाँव के मुखिया पालीवाल ने ऐसा नियम बना दिया कि कोई भी व्यक्ति भ्रूणहत्या नहीं कर सकता। सभी को अपनी बेटी का पालन पोषण लाड़ प्यार से करना होगा। लड़कियों को शिक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। वाल्य विवाह नहीं किया जाएगा और लड़कियों के नाम पर बैंक में 31,000 रुपये उसकी पढ़ाई-लिखाई विवाह आदि के लिए जमा किया जाएगा। इन सभी नियमों एवं उससे संबंधित शतों को वाकायदा एक स्टम्प पेपर पर लिखा जता है तथा प्रत्येक गाँववासी को उन नियमों की स्वीकृति स्वरूप अपने हस्ताक्षर करने पड़ते हैं।

(घ) हमारे देश में लड़का-लड़की के अनुपात में अंतर होने के क्या कारण हैं?

उत्तरः हमारे देश में लड़का-लड़की के अनुपात में अंतर होने के सबसे बड़ी कारण यह है कि लोग लड़की की जगह लड़कों को ज्यादा लाड़ प्यार करते हैं, क्योंकि वे सोचते है कि लड़कियाँ तो एक ना एक दिन दूसरों के घर चली ही जाएंगी। परंतु एक लड़की जितना त्याग देती है, घर को संभालती है, रिश्तों को कायम रखती है। ये सारी बातें अधिकांश भारतीयों को नजर नहीं आती। वे पुत्र प्रेम के मानसिक रोग के कारण घर की लक्ष्मी को माँ को कोख में ही मार देते है, हालांकि यह एक कानूनी अपराध है। देखा जाए तो और भी अनेकों कारण है, जिससे लड़के-लड़की के अनुपात में कमी है।

(ङ) ‘पिपलांत्री एक आदर्श गाँव’ पाठ से आपको क्या शिक्षा मिलती है?

उत्तरः पिपलांत्री पाठ से हमें यह शिक्षा मिलती है कि सबके मन में अपने-अपने गाँव को पिपलांत्री गाँव की तरह बनाने की प्रेरणा जागृत होनी चाहिए। गाँव को देखने पर यह स्पष्ट हो जाता है कि मनुष्य यदि चाहे तो सबकुछ कर सकता है। यदि इच्छाशक्ति, साहस, धैर्य एवं नियमबद्धता से किसी असंभव कार्य को संभव बना सकते हैं।

5. आशय स्पष्ट कीजिए:

(क) धैर्य, एकग्रता, साहस एवं नियमबद्ध तरीकों से किया गया कठिन और असंभव काम भी आसानी से संपन्न हो जाता है।

उत्तरः प्रस्तुत पंक्तियों के माध्यम से लेखक यह कहना चाहते है, कि जिस प्रकार से पिपलांत्री गाँव प्राकृतिक संपदा से सम्पन्न होने के पश्चात संगमरमर खनन होने के कारण अपना अस्तित्व खो दिया। उसे प्रदूषण एवं नाना प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ा। कभी ऐसा नहीं लगा कि यह गाँव फिर से हरा-भरा हो पाएगा, लेकिन श्यामसुंदर पालीवाल के ‘किरण निधि योजना’ तथा उनके द्वारा लोगों को दिए गए दायित्व एवं नियमों तथा सभी गाँवावासियों की धैर्य, एकाग्रता और नियमबद्ध तरीकों से जो काम किया गया। जिसके फलस्वरूप पिपलांत्री गाँव फिर से प्राकृतिक रूप से धनी हो गई। अर्थात मनुष्य चाहे तो धैर्य, एकाग्रता और नियमबद्ध तरीकों से किसी भी कार्य को संभव कर सकता हैं।

(ख) परंतु विनाश की खाई से विकास के सोपान पर कदम बढ़ानेवाला यह पिपलांत्री गाँव आज संसार के लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

उत्तरः इन पंक्तियों का आशय यह है कि संगमरगर खनन के पश्चात पिपलांत्री गाँव का लगभग विनाश हो चुका था। लेकिन जिस प्रकार से लोगों ने अपने गाँव को सुरक्षित रखने के लिए अथक प्रयास किया, जिसके लिए वे अपने गाँव में पेड़-पौधे गाकर वे उनका सरंक्षण अपने बेटा-बेटी जैसे ही की आज उसी मेहनत का ही फल है कि पिपलांत्री गाँव में चारों और हरियाली ही हरियाली फैली है और संसार के लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं।

(ग) पेड़ लगा देने मात्र से ही हम प्रकृति को नहीं बचा सकते अपनी संतान की तरह उसका पालन-पोषण करना तथा जल-संरक्षण जैसे कायों पर भी बल देना आवश्यक है।

उत्तरः प्रस्तुत पंक्ति का आशय यह है कि पेड़ सदैव ही मनुष्य के लिए हितकारी सिद्ध हुए है। लेकिन जिस प्रकार से मनुष्य अपने स्वार्थ हेतु पेड़ों की कटाई कर रहे है उसी प्रकार प्रकृति भी मनुष्य से नाराज हो ध्वसंलीला करते हैं। हम जो पेड़ लगाते है यदि पेड़ लगाकर उसका लालन-पालन था संरक्षण नहीं करेंगे तो शायद वह नष्ट हो जा सकता है, इसलिए लेखक कहते है कि केवल पेड़-पौधे लगाने मात्र से ही प्रकृति से नहीं बच सकते। प्रकृति से बचना है तो पेड़-पौधे को लगाकर उसे अपने बच्चे की तरह पालन-पोषण करना होगा।

भाषा एवं व्याकारण:

1. निम्नलिखित मुहावरों से वाक्य बनाइए:

हाथ पैलना, कायापलट होना, हाथ पर हाथ धरकर बैठना, मुँह ताकना, फूला न समाना।

उत्तर: हाथ फैलना: (दूसरे की सहायता लेना या माँगना)- हाथ फैलाकर यदि जीवन में कुछ पाया तो वह व्यर्थ हैं।

कायापलट होना: (रूप या स्वरूप बदल जाना)- श्यामसुंदर के नियम के चलते पिपलांत्री गाँव की कायापलट हो गई।

हाथ पर हाथ धरकर बैठना: (कुछ न करना)- हाथ पर हाथ धरे बैठनेवालों की मदद भगवान भी नहीं करते।

मुँह ताकना: (दूसरे पर आस्रित होना) – परीक्षा के समय अधिकतर बच्चे एक-दूसरे का मुँह ताक्ते हैं।

फूला न समाना: (अत्यंत प्रसन्न होना) – कक्षा में प्रथम आने पर राकेश फूला न सभा रहा था।

2. निम्नलिखित सामाजिक शब्दों का विग्रह करते हुए समास भेद भी लिखिए:

जिलांतर्गत, महाराणा, नियमबद्ध, विश्वविख्यात, जल-स्तर, गाँववासी, भ्रूणहत्या, पालन-पोषण, लड़का-लड़की, रक्षासूत्र, प्राणवायु, महाराष्ट्र, शोकाकुल, नवयुवक।

उत्तरः 

सामाजिक शब्दविग्रहभेद
जिलांतर्गतजिला के अंतर्गततत्पुरुष समास
महाराणामहान है जो राणाकर्मधारय समास
नियमबद्धनियमों से बंधा हुआतत्पुरुष समास
विश्वविख्यातविश्व का विख्याततत्पुरुष समास
जल-स्तरजल का स्तरतत्पुरुष समास
गाँववासीगाँव का वासीतत्पुरुष समास
भ्रूणहत्याभ्रूण की हत्यातत्पुरुष समास
पालन-पोषणपालन और पोषणद्बन्द्ब समास
लड़का-लड़कीलड़की और लड़कीद्बन्द्ब समास
रक्षासूत्ररक्षा रूपी सूत्रकर्मधारय समास
प्राणवायुप्राण के लिए वायुतत्पुरुष समास
महाराष्ट्रमहान है जा राष्ट्रकर्मधारय समास
शोकाकुलशोक में डूबा हुआतत्पुरुष समास
नवयुवकनया है जो युवककर्मधारय समास

3. निम्नलिखित शब्दों के एक-एक समानार्थी (पर्यायवाची) शब्द लिखिए:

मनुष्य, पत्थर, साहस, संघर्ष, नदी, जलाशय, वृक्ष, जल, हवा, जंगल

उत्तरः मनुष्य – मानव।

साहस – हिम्मत।

नदी — सरिता।

वृक्ष – पेड़।

हवा — पवन।

पत्थर — पाषाण।

संघर्ष — जुझना।

जलाशय — तालाब।

जल — पानी।

जंगल — कानन।

योग्यता विस्तार:

1. आप अपने गाँव को पिपलांत्री गाँव की तरह खुशहाल बनाने के लिए क्या करेंगे?

उत्तर: पिपलांत्री गाँव की तरह यदि मुझे अपने गाँव को आदर्श गाँव बनाना पड़ेगा तो मैं भी श्यामसुंदर पालीवाल के नीतियों को अपनाऊँगा साथ ही उसमें एक और चीज जोड़ना चाहूँगा वह है शिक्षा क्योंकि जब लोग शिक्षित होंगे तो वे अपने पर्यावरण समाज अपनी राजनीति आर्थिक परिस्थितियों से रूबरू अवश्य होंगे क्योंकि पिपलांत्री गाँव के लोग अपने मुखिया की बातों का अनुसरण करने वाले थे इसलिए वह गाँव आज सफल और आदर्श गाँव बन सका।

अतिरिक्त प्रश्नोत्तर:

1. ज्योतिप्रसाद बुढ़ागोहाई किस पेशे से जुड़े ह?

उत्तरः ज्योतिप्रसाद बुढ़ागोहाई पत्रकारिता के पेशे से जुड़े हैं।

2. ज्योतिप्रसाद बुढ़ागाहाई का जन्म कहाँ हुआ?

उत्तरः ज्योतिप्रसाद बुढ़ागोहाई का जन्म धेमाजी जिले के विषय माछखोवा नहसील (मौजा) के बरबाम गोहाँइ गाँव में हुआ था।

3. ज्योतिप्रसाद ने किस महाविद्यालय से और किस विषय में एम.ए. की डिग्री प्राप्त की?

उत्तरः ज्योतिप्रसाद ने धेमाजी महाविद्यालय से समाज शास्त्र में एम.ए. की डिग्री हासिल की।

4. ज्योतिप्रसाद ने किस विद्यालय में अध्यापन कार्य किया है?

उत्तरः ज्योतिप्रसाद ने धेमाजी के मरितल महाविद्यालय में अध्यापन कार्य किया है।

5. वर्तमान समय में ज्योतिप्रसाद कहाँ और किस पद पर कार्यरत हैं?

उत्तरः वर्तमान समय में ज्योतिप्रसाद ‘आमार असम’ नामक असमिया दैनिक समाचार-पत्र के उपसंपादक पद पर कार्यरत है।

6. पिपंलात्री गाँव उदयापुर से कितनी दूर है?

उत्तरः पिपलांत्री गाँव उदयपुर से सात किलोमीटर दूर हैं।

7. पिपलांत्री गाँव का परिवेश मुख्य रूप से किस कारण से दूषित हो गया था?

उत्तरः दिन-रात हो रह संगमरमर पत्थी की खुदाई से पिपलांत्री गाँव का परिवेश दूषित हो गया था।

8. किन गुणों के बल पर मनुष्य असंभव कार्य को भी संभव बना सकता है?

उत्तरः इच्छाशक्ति, परिकल्पना धैर्य, एकाग्रता, साहस एवं नियमद्बता के बल पर मनुष्य असंभव कार्य को भी संभव बना सकता है।

9. पिपलांत्री गाँव में लड़की के जन्म पर कितने वृक्ष लगाने का नियम है?

उत्तरः पिपलांत्री गाँव में लड़की के जन्म पर तीन वृक्ष लगाने का नियम है।

10. लड़की के जन्म पर गाँववासी कितने रूपये जया करते हैं?

उत्तरः लड़की के जन्म पर गाँववासी २१,००० रुपये जमा करते हैं।

11. आज भी जब पिपलांत्री गाँव में कोई मरता है तो कितने वृक्ष लगाने का नियम है?

उत्तरः आज भी जब कोई पिपलांत्री गाँव में मरता है तो दो वृक्ष लगाने का नियम है।

12. पिपलांत्री गाँव की प्राकृतिक संपदाओं पर किसने अधिकार जमा लिया?

उत्तरः पिपलांत्री गांव की प्राकृतिक संपदाओं पर त्यापरियों ने अधिकार जमा लिया।

13. पिपलांत्री गाँव का कायापलट किसने किया?

उत्तरः पिपलांत्री गांव का कायापलट श्यामसुंदर पालीवाल ने किया।

14. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कितने दिनों तक पिपलांत्री गाँव में रहे थे?

उत्तर: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सात दिनों तक पिपलांत्री गांव में रहे थे।

15. ‘पिपलांत्री’ नामक सिनेमा का निर्माण किस भाषा में किया गया?

उत्तरः ‘पिपलांत्री’ नामक सिनेमा का निर्माण हिंदी भाषा में किया गया।

16. डेनमार्क की प्राथमिक शिक्षा क पाठ्यक्रम में पिपलांत्री गाँव को क्यों शामिल किया गया?

उत्तरः पिपलांत्री गाँव की सफलता एवं कार्यकलापों से जुड़ी जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए डेनमार्क की प्राथमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में पिपलांत्री गाँव को शामिल किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Scroll to Top